Home डेली न्यूज़ जवानों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका तोड़ा मनोबल, इंटरस्टेट रेड...

जवानों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका तोड़ा मनोबल, इंटरस्टेट रेड कारीडोर के रूप चर्चित स्मारक को किया ध्वस्त

21
0

बीजापुर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवानों ने आज नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका मनोबल तोड़ दिया है. प्रदेश के अंतिम छोर और तेलंगाना से सटे पुजारी कांकेर में नक्सलियों का कई फीट ऊंचे स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. यह स्तंभ दोनों राज्यों की सीमा पर पुजारी कांकेर के तामील भट्टी में स्थित था और नक्सलियों के आतंक के चलते इसे  इंटरस्टेट रेड कारीडोर के रूप चर्चित था, जिसे आज जवानों ने तोड़ दिया है.

बता दें, बीते दिनों इसी इलाके में जवानों ने नक्सलियों से मुठभेड़ में 12 हार्डकोर नक्सली मार गिराए थे. इसके साथ ही सुरक्षा बल के जवानों ने हाल ही में यहां (पुजारी कांकेर) में फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस कैंप भी स्थापित किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here