Home डेली न्यूज़ आवारा कुत्तों ने 10 साल बच्चे पर किया हमला, शरीर के...

आवारा कुत्तों ने 10 साल बच्चे पर किया हमला, शरीर के कई हिस्सों को चबा डालाम, हालात गंभीर

20
0

जगदलपुर

शहर में डॉग बाइट का मामला सामने आया है. हिकमीपारा इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने 10 वर्ष के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. खूंखार कुत्तों ने बच्चे के शरीर के कई हिस्सों को काट लिया. घायल बच्चे को देर रात अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा घर के बहार खेल रहा था. कुत्तों के झुंड ने बच्चे के खोपड़ी, दाएं पैर और बांए हाथ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. किसी तरह बच्चे की जान बची. परिजन देर रात बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया.

प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग
शहरवासी काफी समय से आवारा कुत्तों के कारण परेशान है. लोगों में खूंखार कुत्तों को लेकर भय है. स्थानीय प्रशासन से आवारा कुत्तों के रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here