Home मध्य प्रदेश सांसद आलोक शर्मा बोले किसी मियां में ताकत हो तो लव जिहाद...

सांसद आलोक शर्मा बोले किसी मियां में ताकत हो तो लव जिहाद करके दिखाए,उन्होंने ब्राह्मण समाज को एकजुट होने को भी कहा

53
0

भोपाल
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए लव जिहाद के मामले में सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. लव जिहाद पर सांसद जमकर बरसे और कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए. मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है. लव जिहाद करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा. ब्राह्मण समाज की छात्राओं को टारगेट करके लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है. 5 जून को हिंदू समागम होने जा रहा है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भोपाल आ रहे है. भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने अक्षय तृतीया के अवसर पर ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में लव जिहाद पर जमकर बरसे। सांसद शर्मा ने कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए। शर्मा ने कहा कि मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है। वहीं उन्होंने कहा लव जिहाद करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा। आलोक शर्मा ने हिंदुओं से एक होने का आह्वान किया। सांसद आलोक शर्मा ने अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर विधि विधान से पूजा अर्चना की। 

सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि हिंदुओं एक हो जाओ. पुराने भोपाल में हिंदू आबादी घटती जा रही है. सनातनी महिलाओं का गरबा अलग से हो, जिससे लव जिहाद करने वालों की इंट्री न हो. अभी भी वक्त है सम्भल जाओ.

सनातनी महिलाओं का गरबा अलग करने की मांग
आलोक शर्मा ने कहा कि पुराने भोपाल में हिंदुओं की आबादी घटती जा रही है। इसके साथ ही सनातनी महिलाओं का गरबा अलग से करने की मांग आलोक शर्मा ने की। सांसद ने बताया कि 5 जून को हिंदू समागम है, जिसमें पंडित धीरेन्द्र शास्त्री शिरकत करेंगे। आपको बता दे कि राजधानी के गुफा मंदिर में भगवान परशुराम की प्रतिमा के सामने ब्राह्मण समाज का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें सभी ब्राह्मण समाज के सभी संगठन शामिल हुए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here