Home राज्य तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को मारी टक्कर,...

तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौके पर मौत

44
0

वैशाली

हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर नेन्हा गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका की पहचान हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के नेन्हा गांव निवासी अर्जुन झा की 27 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। घायल युवक उसका 25 वर्षीय भाई प्रिंस कुमार है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई-बहन हाजीपुर से मार्केटिंग कर लौट रहे थे। जैसे ही वे नेन्हा चौक पर गाड़ी से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, उसी समय महुआ की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

परिजनों ने बताया कि चांदनी छह बहनों और दो भाइयों में पांचवें नंबर पर थी। वह एक शिक्षिका बनने की तैयारी कर रही थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में एक युवती की मौत और एक युवक के घायल होने की पुष्टि हुई है। बोलेरो वाहन की पहचान कर ली गई है और वाहन की बरामदगी व चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here