Home देश अमेरिका से आई ‘उड़ती हुई तलवार’, बिना धमाके दुश्मन को काट देगी...

अमेरिका से आई ‘उड़ती हुई तलवार’, बिना धमाके दुश्मन को काट देगी भारतीय सेना की नई मिसाइल!

26
0

नई दिल्ली
भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करने के लिए एक खुफिया लेकिन खतरनाक हथियार खरीदा है। यह मिसाइल कोई आम हथियार नहीं बल्कि एक 'उड़ती हुई तलवार' है, जिसे V-Sword Missile के नाम से जाना जाता है। इसका असली नाम है Hellfire R9X Missile। इस मिसाइल की खास बात ये है कि ये धमाका नहीं करती बल्कि दुश्मन को छह घातक ब्लेड्स से काटकर खत्म कर देती है। अब भारत ने इसे अमेरिका से इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत खरीदने का फैसला किया है।

आतंकियों के खिलाफ सटीक वार
इस मिसाइल का इस्तेमाल खासतौर पर उन्हीं स्थितियों में किया जाता है जहां आतंकी आम नागरिकों के बीच छिपे होते हैं। पारंपरिक मिसाइलों से वहां हमला करने पर आम लोगों को भी नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन V-Sword सिर्फ अपने टारगेट को खत्म करती है। इसका सबसे चर्चित उदाहरण अमेरिका द्वारा 2022 में किया गया था, जब अलकायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी को अफगानिस्तान में इसी मिसाइल से मार गिराया गया।

85 मिसाइलें, 48 लॉन्चर और नाइट विजन डिवाइस की खरीद
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव और संभावित खतरों को देखते हुए भारत ने अमेरिका से 85 V-Sword मिसाइलें, 48 लॉन्चर और नाइट विजन साइट्स खरीदने का निर्णय लिया है। ये सब कुछ इमरजेंसी खरीद प्रक्रिया के तहत हो रहा है, ताकि तुरंत ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा किया जा सके।

ड्रोन वॉर का नया चेहरा
आज के दौर में जहां युद्ध मैदानों की जगह डिजिटल और ड्रोन टेक्नोलॉजी ले रही है, वहां यह मिसाइल एक गेम चेंजर साबित हो सकती है। भारत के पास पहले से ही कई आधुनिक ड्रोन हैं जो अब इन मिसाइलों को लेकर उड़ान भर सकते हैं। V-Sword मिसाइल की तैनाती भारत की सुरक्षा रणनीति में एक नया अध्याय जोड़ रही है। अब भारत भी उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनके पास सर्जिकल और सटीक हमलों के लिए हाई-प्रिसिशन हथियार हैं।

अमेरिका से मिली मिसाइल, अब भारत के पास
यह मिसाइल अब तक सिर्फ अमेरिका के पास थी और उसका इस्तेमाल आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में होता था। अब भारत के पास भी यह अत्याधुनिक हथियार होगा, जिससे सीमा पार छिपे आतंकियों को सुरक्षित तरीके से निशाना बनाया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here