राजस्थान-अलवर में एक की मौत और दो गंभीर घायल
अलवर.
अलवर के राजगढ़ थाना अंतर्गत मुंदपुर पुलिया के पास हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं उसका बेटा और साला गंभीर घायल हो गए, जिन्हें डॉक्टरों ने अलवर से जयपुर के लिए रैफर कर दिया है। ये तीनों नारायणी माता के लक्खी मेले से लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार गोपाल, राजेंद्र और ओमप्रकाश तीनों कल नारायणी माता के लक्खी मेले में आए थे, जहां से दोपहर बाद वापस लौट रहे थे तभी मुंदपुर पुलिया के पास यह हादसा हो गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसा इतना भीषण था कि गोपाल सेन की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि बेटा राजेंद्र और साला ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डॉक्टरों ने जयपुर के लिए रैफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।