राज्य

मंत्री मुकेश सहनी ने चुनावी सभाओं को संबोधित के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला

पटना
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मंत्री मुकेश सहनी ने आज बांका और पूर्णिया में महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरा सहनी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने चुनावी सभा में मौजूद लोगों से केंद्र की मोदी सरकार को बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता से झूठ बोलने वाली सरकार कभी भी आम जनता का भला नहीं कर सकती है।

सहनी ने जोर देकर कहा कि आज भाजपा के लोग प्रति महीने पांच किलो अनाज देने का ढ़िंढोरा पीट कर इसे विकास से जोड़कर बता रहीं है। इससे बड़ा हास्यास्पद क्या हो सकता है कि 10 साल तक सत्ता में रहने वाली सरकार पांच किलो अनाज की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार भी राशन देने का काम किया करती थी।

वीआईपी प्रमुख ने जनता को मालिक बताते हुए कहा कि सही अर्थ में जनता ही मालिक होती है, लेकिन आज सरकार खुद को मालिक समझने लगी है। उन्होंने तेजस्वी यादव को भाई बताते हुए कहा कि 17 महीने की सरकार में तेजस्वी ने दिखा दिया कि सरकार गरीबों को लेकर कैसे काम करती है। सरकार 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी उपलब्ध कराई, उन्होंने कहा कि आज इन घरों में खुशियां बरकरार हो गयी। सहनी ने  वीआईपी कार्यकर्ताओं से महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि यही सही समय है, जब झूठ बोलने वाली और वादा नहीं पूरे करने वाली सरकर को बदल दिया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button