लोकसभा में 5 साल के लिये अपने प्रतिनिधि चुनने के लिये रह गये हैं कुछ ही दिन शेष – सारिका
भोपाल
लोकसभा चुनावों के लिये अब कुछ ही समय शेष रह गया है । इसमें हर मतदाता करे मतदान इस बात के लिये जागरूक करने स्वीप आईकॉन सारिका घारू मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन मे विभिन्न कार्यक्रम कर रही है । इसमें समय –समय पर दिये जा रहे निर्देशों के अनुसार मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है ।
सारिका ने बताया कि मतदान की दिनांक को गर्मी की संभावना को देखते हुये निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर टेंट, मेडिकल किट और पानी जैसी जरूरी व्यवस्थायें की हैं । वहां गर्भवती महिलाओं , बुजुर्गों , दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखने वालेंटियर भी होंगे ।
मौसम बाधा न बने इस बात के लिये मतदाताओं को प्रेरित करते हुये सारिका ने कहा कि कर लीजिये तैयारी पांच साल के लिये आपके प्रतिनिधि के चुनाव की । करना है सौ प्रतिशत मतदान और लोकतंत्र को बनाना है महान ।