चैती छठ पर सूर्य देव को अर्घ देने कनहर नदी तट पर उमड़ी भीड़
बलरामपुर.
बलरामपुर रामानुजगंज में सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों के द्वारा अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया। वहीं, कल यानी सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर महापर्व की समाप्ति होगी। आज अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं का भारी भीड़ कनहर नदी के तट पर उमड़ी। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि छठ घाट मत्था टेकने पहुंचे।
गौरतलब है कि नगर में सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ विगत कई दशकों से विशेष धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखते बन रहा था। चार दिनों तक चलने वाले कठिन महापर्व की शुरुआत नहाए खाए से होती है। इसके बाद श्रद्धालुओं ने 36 घंटे का कठिन व्रत खरना रखा। आज व्रतियों के द्वारा डूबते सूरज को अर्घ दिया गया। वहीं, कल उगते सूरज को अर्घ दिया जाएगा। इसके बाद इस पर्व की समाप्ति होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग, गुप्ता, पार्षद मुकेश जायसवाल, लोक अभियोजक अविनाश गुप्ता समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता,दिलीप केसरी, पवन गुप्ता, सुमित गुप्ता, विपुल सिंह, पंकज गुप्ता, विनोद केसरी सहित अन्य लोगों के द्वारा छठ व्रतियों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। चैती छठ को लेकर नगर पंचायत द्वारा पूरे छठ घाट की विशेष साफ सफाई लाइटिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थी।
नदी में पानी का बहाव बंद होने के कारण व्रती शुद्ध जल से नहा सकें, इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर कनहर नदी में लंबा पाइपलाइन बिछाकर व्रतियों के स्नान की व्यवस्था की गई थी।