देश

सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई, कोर्ट का तत्काल सुनवाई से भी इंकार

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को सोमवार को एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार करते हुए मामले को 29 अप्रैल तक टाल दिया तो करीब आधे घंटे बाद ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद केजरीवाल की अपील पर ईडी को नोटिस भेजा गया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए कोई राहत नहीं दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से 24 अप्रैल तक तमाम सवालों का जवाब देने को कहा है। वहीं केजरीवाल को 27 अप्रैल तक ईडी के जवाब पर प्रतिउत्तर देना होगा।

अरविंद केजरीवाल की ओर से दायर याचिका की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच में हो रही है। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कई बातें कहनी चाही, जिसमें प्रमुख यह था कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करना है, पार्टी के लिए प्रत्याशी चयन में भी उनके सलाह की जरूरत है। इसपर कोर्ट ने कहा कि वह अपनी दलील 29 अप्रैल को होने वाली बहस के लिए बचाकर रखें। साथ ही सिंघवी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस मामले की सुनवाई में तेजी लाने की अपील की, इसपर कोर्ट ने कहा कि 29 अप्रैल से पहले का समय नहीं दिया जा सकता है।

हाई कोर्ट से केजरीवाल को मिली थी निराशा

पिछले दिनों केजरीवाल को हाई कोर्ट से निराशा हाथ लगी थी। हाई कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए दिल्ली के सीएम को राहत देने से मना कर दिया था। हाई कोर्ट के जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा था, 'यह केंद्र सरकार और केजरीवाल के बीच का मसला नहीं है। यह ईडी और केजरीवाल के बीच का मामला है। केजरीवाल की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है। इसलिए किसी को कोई विशेषाधिकार नहीं दिया जा सकता है। ईडी के पास उन्हें गिरफ्तार करने के पर्याप्त साक्ष्य हैं। जांच में पूछताछ से मुख्यमंत्री को छूट नहीं दी जा सकती है। जज भी कानून के दायरे में हैं, राजनीति से नहीं।'

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने आबकारी 'घोटाले' से जुड़े धनशोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

केजरीवाल की रिहाई के लिए संजय सिंह ने खरगे से मांगा समर्थन

उधर, तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अगले हफ्ते से अरविंद केजरीवाल दो मंत्रियों को बैठक के लिए बुलाएंगे और मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिये 'इंडिया' गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम पेश करने पर जोर दिया।

संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने जेल से रिहा होने के बाद खरगे से समर्थन मांगा और कांग्रेस अध्यक्ष को यह भी बताया कि जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है। दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। आप के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि संसद के उच्च सदन में विपक्ष के नेता के रूप में, खरगे ‘हमारा समर्थन करते रहे हैं और इसलिए मैं जेल से रिहा होने के बाद उनसे मिलना चाहता था’।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button