भूमि अपनी हमशक्ल दिखने वाली बहन समीक्षा पेडनेकर की वजह से चर्चा में
मुंबई
भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर को उनकी हमशक्ल कहा जाता है. दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ मस्ती करती नजर आती हैं और दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं. दोनों की फोटोज और वीडियो देखकर समीक्षा और भूमि पेडनेकर में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. दोनों को एक साथ देखकर लोग काफी हैरान रह जाते हैं. उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर कोई एक्टर नहीं हैं, बल्कि वो एक लॉयर बनना चाहती हैं.
अब भूमि और समीक्षा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों बहनें अपना मेकअप दिखा रही हैं. वीडियो में दोनों को लिपस्टिक लगाते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही दोनों खूब मस्ती भी कर रही हैं. उनके इस वीडियो को जहां कुछ लोगों ने खूब पसंद किया और दोनों की तारीफ की. वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने उन पर तंज किया. एक यूजर ने समीक्षा को प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात कही.
‘क्या प्लास्टिक?’
बता दें कि भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा को लेकर अक्सर लोग ये कहते हैं कि उन्होंने अपनी बहन की तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई है. ऐसा ही एक कमेंट उनके नए वीडियो पर भी आया. लेकिन इस बार भूमि की बहन समीक्षा का गुस्सा उस यूजर पर फूट पड़ा. यूजर ने लिखा, “लाइफ इज प्लास्टिक..इट्स सो फैंटास्टिक” बस फिर क्या था. इस कमेंट पर समीक्षा ने जवाब दिया और कहा, ‘क्या प्लास्टिक?’
असली भूमि कौन है?
वीडियो में समीक्षा और भूमि दोनों बिल्कुल डुप्लीकेट लग रही हैं. लोग वीडियो के कमेंट में भी यही पूछ रहे हैं कि असली भूमि कौन है? हालांकि भूमि और समीक्षा जुड़वा नहीं हैं. ये बात उन्होंने खुद बताई थी. एक अन्य यूजर ने उनकी वीडियो पर कमेंट किया, “आपके मम्मी पापा ने आपको झूठ बोला. आप सचमुच जुड़वा हैं” एक और ने लिखा, “कुछ तो गड़बड़ है रे बाबा”