भोपालमध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त अप्रैल में दिन होगी जारी, खाते में आएंगे इतने पैसे, इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

भोपाल

 लाड़ली बहना योजना को लेकर हाल ही में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसके तहत अब योजना की राशि 10 तारीख को जारी नहीं की जाएगी। बता दें कि प्रदेश की मोहन सरकार लाड़ली बहनों को हर महीने की 10 तारीख को योजना की सौगात देते है। लेकिन अब सौगात की तारीखों में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर दी है।

5 दिन पहले जारी होगी राशि

बता दें कि मध्यप्रदेश की महिलाएं को इस योजना की सौगात अब 5 दिन पहले दिन जाएगी। लाड़ली बहनों की11वीं किस्त 5 अप्रैल तक जारी की जाएगी। बता दें कि 10वीं किस्त महिलाओं को शिवरात्रि त्योहार के चलते 10 मार्च की जगह 1 मार्च को ट्रांसफर की गईं थी. अब सीएम की पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार 5 अप्रैल तक महिलाओं को 11वी किस्त भेज दी जाएगी।

जानें किन्हे नहीं मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ पाने वालों के लिए कई शर्तें थी. जिसमें कहा गया था कि जो बहनें इनकम टैक्स के दायरे में ना आती हों, अगर संयुक्त परिवार है तो पांच एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो. घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो, इसके अलावा पूर्व सांसद, विधायक, पंचायत सदस्यों की पत्नि न हों, इन लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

क्या है लाड़ली बहना योजना

लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana 11th kist पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।

इस योजना Ladli Behna Yojana 11th kist 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।वही महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।

1 मार्च को जारी हुई थी दसवीं किस्त

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 11th kist) की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को होली महाशिवरात्रि का पर्व देखते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने तय समय से पहले 1 मार्च को योजना की 10वीं किस्त के लिए ₹1576 करोड़ की राशि जारी की थी। इसके तहत प्रत्येक बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे गए थे। दसवीं किस्त जारी करने के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि अब बहनों को इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। अब अगली किस्त अप्रैल में जारी की जाएगी।

अब अप्रैल में आएगी अगली किस्त

लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana 11th kistbके नियम के तहत, हर महीने की 10 तारीख को करोड़ों बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते है, लेकिन इस बार होली-शिवरात्रि को देखते हुए 1 मार्च को 10वीं किस्त भेजी गई है। अब अगली किस्त 10 अप्रैल में जारी होनी है,

लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि 11वीं किस्त भी समय से पहले जारी की जा सकती है, हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है। यह कयास इसलिए लगाए जा रहे है क्योंकि पिछले साल विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश सरकार की ओर से किस्त 10 अक्टूबर की बजाय 4 अक्टूबर को यानि छह दिन पहले ही किस्त Ladli Behna Yojana 11th kist जारी कर दी गई थी।

11वीं किस्त के पहले सीएम ने दिया यह संदेश

Ladli Behna Yojana 11th kist बीते हफ्ते आदिवासी बेल्ट की तीन लोकसभा सीटों रतलाम-झाबुआ, धार और खरगोन का दौरा करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को सागर लोकसभा क्षेत्र के बिलहरा पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने ‘नारी शक्ति वंदन’ ‘Women power salute’ कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया।

CM ने कहा, ‘कांग्रेस वाले कहते थे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाडली बहना योजना केवल चुनाव तक रहेगी, बाद में बंद हो जाएगी। पैसे नहीं हैं, इतने पैसे कहां से लाओगो? हमने तब भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि झूठ बोलना भाजपा वालों की पहचान नहीं है। लाड़ली लक्ष्मी योजना न तब बंद हुई, न आज बंद हुई, न अगले चुनाव तक बंद होगी। बहनों के लिए सभी योजनाएं जारी रहेंगी।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button