जब रामलीला मैदान के मंच पर गाने लगे तेजस्वी यादव, रोज-रोज मोदी जी तुम जो ऐसा करोगे…जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे
नई दिल्ली
दिल्ली में INDIA ब्लॉक के नेताओं ने बड़ी रैली की है। रामलीला मैदान में इस रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंच से सीएम केजरीवाल का मैसेज पढ़ा। इसके बाद मंच पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपनी बात रखी। इसके बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंच संभाला। तेजस्वी यादव के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव मंच से गाना गाते हुए भी नजर आए।
अपने भाषण के अंत में तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड के सितारे गोविंद को याद किया और उनकी फिल्म का एक गाना गाकर सुनाया। मंच पर मौजूद इंडिया गठबंधन के नेता और लोगों के हुजूम के बीच तेजस्वी यादव ने गाया. 'तुम तो मोदी दी धोखेबाज हो….वादा कर के भूल जाते हो….रोज-रोज मोदी जी तुम जो ऐसा करोगे…जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे।'
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन की इस महारैली में तेजस्वी यादव ने जब मंच संभाला तो उन्होंने सीएम पीएम मोदी को निशाना बनाकर रोजगार औऱ किसान से लेकर कई मुद्दे उठाए। तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है। देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है… जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है।
नफरत की राजनीति की जा रही है… हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले… जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है… वे(भाजपा) लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेटिंग हो चुकी है… देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है।'