आबकारी विभाग ने 20 लीटर लाहन के साथ 14 कच्ची भटि्टयां नष्ट
हनुमानगढ़.
जिले में आबकारी विभाग की टीम ने टाउन थाना पुलिस टीम के साथ गंगाघाट, गंगागढ़ और अमरपुरा थेड़ी में दबिश देकर 12 से अधिक कच्ची भट्टियां और करीब 20 हजार लीटर लाहन नष्ट किया। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में की गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शनिवार को विभाग ने हनुमानगढ़, संगरिया और टाउन पुलिस थाने की टीमों के साथ गंगाघाट और आसपास के क्षेत्र में कार्रवाई की।
इसके बाद अमरपुरा थेड़ी में गश्त कर 14 कच्ची भट्टियां और करीब 20 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया। डीईओ पटावरी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
विभाग द्वारा अब तक 33 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। ठेकों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। वर्तमान में ठेकों के नवीनीकरण की कार्रवाई चल रही है और उनसे रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक आबकारी विभाग की ओर से 352 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। डीईओ ने बताया कि अंतिम दिन होने के चलते रविवार 31 मार्च को भी आबकारी विभाग कार्यालय खुला रहेगा।