दूसरे दिन ‘आदुजीवितम’ ने कमाए 6.25 करोड़
मुंबई
इस शुक्रवार रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने इंडियन बॉक्स आॅफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई की है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही देश में बड़ी ओपनिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्मों में से एक बन चुकी है।
फिल्म ने टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और विन डीजल की ‘फास्ट’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने इंडिया में पहले दिन 12.50 करोड़ कमाए तो वहीं ‘फास्ट’ ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म के इंग्लिश वर्जन ने 6 करोड़ 50 लाख और हिंदी वर्जन ने 4 करोड़ रुपए कमाए। वहीं तेलुगु और तमिल वर्जन ने मिलाकर 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके अलावा गुरुवार को ओपनिंग डे पर 7 करोड़ 60 लाख रुपए कमाने वाली पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘आदुजीवितम: द गोट लाइफ’ ने दूसरे दिन 6 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया। दूसरे दिन फिल्म के मलयालम वर्जन ने 5 करोड़ 25 लाख, कन्नड़ वर्जन ने 5 लाख, तमिल वर्जन ने 55 लाख, तेलुगु वर्जन ने 35 लाख और हिंदी वर्जन ने 7 लाख रुपए कमाए।
अब इस फिल्म की टोटल कमाई 13 करोड़ 85 लाख रुपए हो गई है। इसने सबसे ज्यादा मलयालम वर्जन से 11.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इन दोनों फिल्मों के बीच रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने दूसरे शुक्रवार को 1 करोड़ 10 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल इंडियन कलेक्शन 12 करोड़ 47 लाख और वर्ल्डवाइड 16 करोड़ 67 लाख रुपए हो चुका है। इससे पहले फर्स्ट वीक में इस फिल्म ने देशभर में 11 करोड़ 37 लाख रुपए कमाए थे। इसी बीच कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने दूसरे शुक्रवार को 1 करोड़ 3 लाख रुपए कमाए। फिल्म ने देशभर में अब तक 14 करोड़ 88 लाख रुपए कमा लिए हैं।