अवंतिका से तलाक के बाद लेखा वॉशिंगटन संग करण जौहर के घर में किराए पर रहेंगे इमरान खान
मुंबई.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान एक जमाने में अपने लुक और स्माईल की वजह से फीमेल फैंस के दिलों पर राज करते थे। इमरान का फिल्मी करियर भले ही काफी छोटा हो, लेकिन उन्होंने इसके बाद भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। इमरान बीते काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं और फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। आखिरी बार इमरान को फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था।
ऐसे में अब वो एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं, लेकिन इस बार वो अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं, बल्कि करण जौहर के घर को लेकर। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा? इमरान खान बीते काफी वक्त से एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन संग रिलेशनशिप में हैं। दोंनो ने खुल कर एक-दूसरे को डेट करने की बात भी एक्सेप्ट की है। वहीं, अब उन्होंने एक साथ रहने का फैसला कर लिया है। मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन के साथ अब लिव इन में रहेंगे। इसके लिए इमरान ने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट को किराए पर लिया है। बता दें कि इस अपार्टमेंट के मालिक कोई और नहीं बल्कि फिल्म मेकर करण जौहर हैं।
हर महीने चुकानी होगी इतनी भारी रकम
बता दें कि रियल एस्टेट डेटाबेस प्लेटफॉर्म जैपकी द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, किराये का सौदा 20 मार्च, 2024 को रजिस्टर किया गया था और इसकी अवधि तीन साल है। इस तीन मंजिला मकान के लिए इमरान को करण जौहर के इस घर में रहने के लिए 9 लाख रुपये किराए के तौर पर देने होंगे। आपको बता दें कि ये बांद्रा न सिर्फ इमरान बल्कि बॉलीवुड की तमाम हिस्तयों का फेवरेट प्लेस हैं, जहां पर रहना उन्हें बेहद पसंद हैं। इस जगह पर शाहरुख खान, सलमान खान, जॉन अब्राहम जैसे कई सितारों का आशियाना है।
लेखा से पहले अवंतिका से की थी शादी
आपको बता दें कि इमरान खान ने अवंतिका मलिक से शादी थी। दोनों ने आठ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी जैसा बड़ा फैसला लिया था। उनके तलाक की खबर जब सामने आई तो सभी हैरान कर दिया था। वहीं, वॉशिंगटन ने पहली शादी पत्रकार पाब्लो चटर्जी से की थी, लेकिन इनकी शादी भी टिक ना सकी और उनका तलाक हो गया। बता दें कि पाब्लो फेमस थिएटर कलाकार धृतिमान चटर्जी के बेटे हैं।