पोर्ट्रोनिक्स नए हार्मोनिक्स ट्विन्स 28: उत्कृष्ट संगीत अनुभव
पोर्टोनिक्स के नए इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह इयरबड्स पोर्टोनिक्स हार्मोनिक्स ट्वीन्स 28 है, जो शानदार फीचर्स और डिजाइन में आते हैं। इसमें शानदार कॉल हैंडलिंग एक्सपीरिएंस मिलता है। इयरबड्स ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में आता है। इयरबड्स में स्टाइल और फंक्शनेलिटी का शानदार सपोर्ट दिया गया है।
मिलेगी 12 माह की वारंटी
इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Portronics.com से खरीदा जा सकेगा। इयरबड्स को मात्र 1,399 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर पर खरीदा जा सकेगा। इसकी खरीद पर 12 माह की वारंटी दी जा रही है। इस प्रोडक्ट को अमजेन और फ्लिपकार्ट के साथ ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
मिलेगा ENC और ANC सपोर्ट
पोर्टोनिक्स ने नए हार्मोनिक्स ट्विन्स 28 वायरलेस इयरबड्स को इनबिल्ट ENC और ANC सपोर्ट के साथ पेश किया है। इसमें 50 घंट का नॉन-स्टॉप प्लेटाइम, वॉटर रेजिस्टेंट बॉडी और किफायती दाम पर म्यूजिक एक्सपीरिएंस मिलता है। इयरबड्स के एक्टिव नॉइस कैंसीलेशन फीचर के साथ 25dB शोर को रोकने की सुविधा दी गई है। पोर्टोनिक्स हार्मोनिक्स ट्विन्स 28 में एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसीलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी वाले चार माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो वॉइस कॉल्स को क्लीयर बनाते हैं। माइक और एम्बेडेड इलेक्ट्रोनिक्स सुविधा मिलती है। यह कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर वॉइस ऑफर करता है। इयरबड्स AI वॉइस असिस्टेन्ट जैसे एप्पल और एंड्रोइड डिवाइस के लिए सिरी और गूगल असिस्टेट सपोर्ट के साथ आते हैं।
मिलेगी बैटरी लाइफ
इयरबड में 13MM के डायनामिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो लो लेटेंसी टेक्नोलॉजी और बैलेंस्ड स्टीरियो साउंड ऑफर करते हैं। इयरबड्स 28 IPX5 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 50 घंट तक म्युजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। इयरबड्स में 400 mAh बैटरी दी गई है। इसमें ड्यूल LED डिस्पेल फीचर है। इयरबड्स USB Type-C पोर्ट के साथ आते हैं। इसमें 10 मिनट में 120 मिनट का प्ले टाइम मिलता है।