इफ्तार के दौरान विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ी, सभी अस्पताल में भर्ती
धनबाद
झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब इफ्तार के दौरान भोजन करने से मुस्लिम परिवार की तबीयत बिगड़ गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को देर शाम इफ्तार के वक्त घर पर सभी लोग भोजन कर रहे थे। भोजन के थोड़ी देर बाद ही एक साथ 2 पुरुष समेत 6 महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गए, जिसको लेकर परिवार में अफरातफरी मच गयी। आनन-फानन में परिजनों ने पहले तो पीड़ितों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें शहीद निर्मल महतो अस्पताल में भेज दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।
खाना में क्या मिला था या किसी ने जानबूझ कर मिलाया इसे लेकर परिवार वाले कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहें हैं। वहीं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।