राजस्थान के जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रेलर में हुई जोरदार भिड़ंत, कार सवार 4 व्यक्तियों की हुई मौत
जयपुर
जयपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। जहां चंदवाजी थाना इलाके में सेवड माता मंदिर के पास ईको कार और ट्रेलर में हुई भिड़ंत हो गई। इस भयंकर सड़क हादसे में शाहपुरा निवासी तीन महिलाओं सहित चार जनों की मौत हो गई। साथ ही तीन घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की ओर से मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि जयपुर के चंदवाजी में जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इको कार और ट्रेलर में भयंकर टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार जनों की मौत और तीन घायल हो गए है। सभी मृतक शाहपुरा के बताए जा रहे हैं। घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बुटाटी धाम से लौट रहे थे कार सवार
जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके के हाइवे स्थित सेवड़ माता मंदिर बिलपुर के पास घटित हुए इस हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका व कपूरी देवी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग बुटाटी धाम में दर्शन कर शाहपुरा लौट रहे थे। सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया।