MP SET 2024: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ, जानें आवेदन तिथि से लेकर पात्रता तक पूरी डिटेल
इंदौर
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आया है। आयोग ने मध्य प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) हासिल करने के लिए आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024(MP SET 2024) का नोटिफिकेशन जारी किया है। MP SET 2024 Notification को आयोग की तरफ से 15 मार्च 2024 को जारी किया गया था।
MP SET 2024: कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 21 मार्च 2024 से ओपन हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 20 अप्रैल 2024 तय की गई है।
MP SET 2024: कब ओपन होगी फॉर्म करेक्शन विंडो ?
21 मार्च को रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 27 मार्च से फॉर्म करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया जाएगा जो 22 अप्रैल 2024 तक ओपन रहेगी। इस अवधि के दौरान उम्मीदवारों को किसी तरह की लेट फीस नहीं भरनी होगी। मगर 22 अप्रैल से 2 मई की अवधि के बीच फॉर्म करेक्शन करने वाले उम्मीदवारों को लेट फीस भरनी होगी।
इसके अलावा फॉर्म में भरी गई जानकारी में त्रुटियों को ठीक करने के लिए उम्मीदवारों को एक अंतिम अवसर 2 मई से लेकर परीक्षा के 10 दिन पहले तक दिया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को लेट फीस भरनी होगी।
MP SET 2024: उम्मीदवारों की क्या होनी चाहिए योग्यता ?
Madhya Pradesh State Eligibility Test में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सबसे जरूरी पात्रता है उनका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों की कट ऑफ 50 प्रतिशत ही है।