राज्य

Rajasthan News: आबूरोड में 24 दिन में बदले 3 तहसीलदार

आबूरोड.

आगामी लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने से पूर्व राजस्व मंडल द्वारा शनिवार को किए गए 13 तहसीलदारों के स्थानांतरण में 3 दिन पूर्व आबूरोड का पदभार संभालने वाले तहसीलदार अपूर्व गौतम को पीपलखूंट, जिला प्रतापगढ़ भेज दिया गया है। उनके स्थान पर मुरलीधर जोशी आबूरोड के नए तहसीलदार के रूप में पदभार संभालेंगे। प्रदेश में सरकार को बदले तीन महीने से ज्यादा का समय बीत गया है।

इन तीन महीनों को दौरान सरकार ने आमजन के लिए भले ही कोई विशेष कार्य नहीं किए हैं लेकिन अपने चहेते मातहत अधिकारियों को इधर-उधर करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। लोकसभा चुनाव 2024 की शनिवार को लागू हुई आचार संहिता से महज कुछ घंटे पूर्व राजस्व मंडल द्वारा 13 तहसीलदारों के स्थानांतरण कर दिए गए। इस मामले में सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह है कि आबूरोड में बीते 24 दिनों में यह तीसरे तहसीलदार का स्थानांतरण है। गौरतलब है कि राजस्व मंडल द्वारा सबसे पहले 22 फरवरी 2024 को आबूरोड में पदस्थापित तहसीलदार सुनीता चारण के स्थान पर मंगलाराम को लगाया गया था। उन्होंने 25 फरवरी 2024 को पदभार संभाला था। इसके बाद मंगलाराम को हटाकर अपूर्व गौतम को तहसीलदार लगाया गया। 13 मार्च 2024 को ज्वाइन करने वाले अपूर्व गौतम को महज 3 दिन बाद हटा दिया गया। अब पीपलखूंट से मुरलीधर जोशी को लगाया गया है। राजस्व मंडल की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button