छत्तीसगढ़

3 विधानसभा क्षेत्र के भवन, स्थल और नाम परिवर्तन के प्रस्तावों को निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया अनुमोदन

जगदलपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के भवन, स्थल और नाम परिवर्तन के प्रस्तावों को निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन किया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिले से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के 7 भवन परिवर्तन, 05 स्थल परिवर्तन और 20 नाम परिवर्तन के साथ ही आंशिक नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र (बस्तर जिले के अंतर्गत) के 06 नाम परिवर्तन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तावित किया गया था, जिसका अनुमोदन कर दिया है।

निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत भवन परिवर्तन में बस्तर-85 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-169 तुंगापाल को पूर्व माध्यमिक शाला तुंगपाल, मतदान केंद्र क्रमांक -212 बेलगांव को माध्यमिक शाला बेलगाँव, जगदलपुर-86 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-58 कुम्हली को माध्यमिक शाला कुम्हली, मतदान केंद्र क्रमांक-210 मांझीगुड़ा को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मांझीगुड़ा, मतदान केंद्र क्रमांक-232 मंगनार को हायर सेकंडरी स्कूल मंगनार नेगानार, मतदान केंद्र क्रमांक-235 तीरथगढ़ को शासकीय हाई स्कूल तीरथगढ़ और चित्रकोट-87 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-104 कोरंगाली को उच्च प्राथमिक शाला कोरंगाली किया गया है।

इसी प्रकार मतदान केंद्र के स्थल परिवर्तन में विधानसभा क्षेत्र-85 बस्तर के मतदान केंद्र क्रमांक-172 मसगांव का पूर्व माध्यमिक शाला सरगीपाल, विधानसभा क्षेत्र-86 जगदलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक-221 चिंगपाल-02 का माध्यमिक शाला मांझीगुड़ा (चिंगपाल), मतदान केंद्र क्रमांक-229 लेंड्रा-02 का उच्च प्राथमिक शाला लेंड्रा, मतदान केंद्र क्रमांक-240 एलेंगनार का प्राथमिक शाला झीरम कक्ष क्र.-02 और विधानसभा क्षेत्र- 87 चित्रकोट के मतदान केंद्र क्रमांक-218 करका का पंचायत भवन करका किया गया है।

इसके अलावा मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन के तहत विधानसभा क्षेत्र-85 बस्तर के मतदान केंद्र क्रमांक 67 बागमोहलई कोरागुड़ा का प्राथमिक शाला कोसमयागुड़ा बागमोहलई, मतदान केंद्र क्रमांक 88 बड़े चकवा 2 का प्राथमिक शाला कुरलुगुड़ा, मतदान केंद्र क्रमांक-125 टिकरालाहंगा का उच्च प्राथमिक शाला टिकरालोहंगा, मतदान केंद्र क्रमांक-138 मोंगरापाल-2 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोंगरापाल, मतदान केंद्र क्रमांक-175 राजनगर 3 का शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राजनगर,मतदान केंद्र क्रमांक- 209 चितालूर का कनिष्ठ प्राथमिक शाला चितालूर, मतदान केंद्र क्रमांक-140 चोलनार 2 का उच्च प्राथमिक शाला नवीन चोलनार किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र-86 जगदलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक-11 बालीकोंटा का उच्च प्राथमिक शाला बलिकोन्टा, मतदान केंद्र क्रमांक-16 धरमपुरा 4 का उच्च प्राथमिक शाला धरमपुरा-1 ग्रामीण, मतदान केंद्र क्रमांक-23 गरावंडकला का प्राथमिक शाला बड़ेगारावंड, मतदान केंद्र क्रमांक-71 आड़ावाल-03 का प्राथमिक शाला नयापारा आड़ावाल, मतदान केंद्र क्रमांक-95 फ्रेजरपुर- 07 का कार्यालय इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण मौसम विज्ञान जगदलपुर, मतदान केंद्र क्रमांक-175 परपा-02 का समग्र शिक्षा शासकीय प्राथमिक शाला पटेलपारा पंडरीपानी मावलीगुड़ा, मतदान केंद्र क्रमांक-176 पंडरीपानी-1 का उच्च प्राथमिक शाला पामेला,मतदान केंद्र क्रमांक-179 बिरिंगपाल का उच्च प्राथमिक शाला बिरिंगपाल पटेलपारा, मतदान केंद्र क्रमांक-224 महकापाल का बालक आश्रम शाला महकापाल और मतदान केंद्र क्रमांक-226 सेड़वा का उच्च प्राथमिक शाला सेड़वा किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र-87 चित्रकोट के मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन तहत मतदान केंद्र क्रमांक-216 छिंदावाड़ा का माध्यमिक शाला छिंदावाड़ा,मतदान केंद्र क्रमांक-217 छिंदावाड़ा -03 का माध्यमिक शाला रामपाल छिंदावाड़ा, मतदान केंद्र क्रमांक-226 कुकनार-2 का प्राथमिक शाला भण्डाररास अतिरिक्त कक्ष में किया गया। इसके अलावा आंशिक नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्तर जिले के मतदान केंद्र-210 भानपुरी-1 को प्राथमिक पाठशाला बड़ेपारा,मतदान केंद्र-211 भानपुरी-2 को प्राथमिक पाठशाला फरसागुड़ा भानपुरी, मतदान केंद्र-212 भानपुरी-3 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फरसागुड़ा,मतदान केंद्र-237 नंदपुरा (अमलीगुड़ा) को प्राथमिक शाला अमलीगुड़ा, मतदान केंद्र-260 राजपुर-2 को प्राथमिक शाला राजपुर-2 और मतदान केंद्र-264 सोनारपाल -2  माध्यमिक शाला  बंजारापारा सोनारपाल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button