छत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस ने रायगढ़ विधानसभा सीट से ट्रांस जेंडर को दिया टिकट

रायगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। वहीं, दूसरी पार्टियां भी उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी की पार्टी ने एक ऐसे कैंडिडेटस को टिकट दिया है जिसे लेकर सभी लोग हैरान हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने रायगढ़ विधानसभा सीट से ट्रांस जेंडर को टिकट दिया है। पार्टी ने मधु किन्नर को उम्मीदवार बनाया है। आइए जानते हैं कौन है मधु किन्नर।

मधु किन्नर रायगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में मेयर का चुनाव जीतकर सुर्खियों में आईं थीं। मधु किन्नर ने 2014 में मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रचा था। उन्होंने बीजेपी के मेयर प्रत्याशी महावीर चौहान और कांग्रेस के उम्मीदवार जेठूराम मनहर को 9500 वोटों से हराकर चुनाव जीता था। छत्तीसगढ़ की वे एकमात्र किन्नर हैं जिन्होंने मेयर का चुनाव जीता है।

2014 में लड़ा था चुनाव
मधु बाई किन्नर ने रायगढ़ नगर निगम के लिए 2014 में नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने से पहले मधु बाई किन्नर को कोई नहीं जानता था। रायगढ़ की जनता ने मधु किन्नर के उठाए मुद्दों पर वोटिंग की थी। जब रिजल्ट आया था तो मधु किन्नर ने इतिहास बना दिया था। उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों को चुनाव हारा दिया था।

मधु किन्नर 2019 तक रायगढ़ की महापौर रही। अब रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में वे हाल ही में शामिल हुईं थीं। मधु किन्नर को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो चुनाव लड़ सकती हैं। अब अमित जोगी की पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट दे दिया है।

शबनम मौसी बन चुकी हैं विधायक
बता दें कि मध्यप्रदेश की सुहागपुर विधानसभा सीट से शबनम मौसी विधायक चुनी गई थीं। शबनम मौसी देश की पहली किन्नर विधायक थीं। उसके बाद कई किन्ररों ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमाई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button