देश

‘केरल में ईसाईयों की साभहए में ब्लास्ट से मचा हड़कंप

एर्नाकुलम.
केरल के एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में तीन जोरदार धमाके हुए. इन धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल से कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कन्वेंशन सेंटर के अंदर आग की लपटें नजर आ रही हैं तो वहीं बाहर में एंबुलेंस और बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं.

सीएम पिनाराई विजयन ने  बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 'यहोवा साक्षी' सम्मेलन के ये धमाके हुए. मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक टीम और एनआईए की टीम पहुंच गई हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने केरल CM से केरल धमाके के मुद्दे पर बात की हैं. एनएसजी की NBDS टीम भी केरल जाएगी.
शशि थरूर ने की निंदा
केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस धमाके की घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'केरल में एक धार्मिक सभा पर बम हमले की खबर से हैरान और निराश हूं.मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और त्वरित पुलिस कार्रवाई की मांग करता हूं. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. अपने राज्य को हत्या और विनाश की मानसिकता का शिकार होते देखना दुखद है. मैं सभी धार्मिक नेताओं से इस तरह की बर्बरता की निंदा करने और अपने अनुयायियों को यह सिखाने के लिए एकजुट होने का आग्रह करता हूं कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता है.'
सीएम का बयान
सीएम ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं. एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं. डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है. हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी. फिलहाल, एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ा गंभीर है. कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. मैं विवरण प्राप्त करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.'

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'धमाका हॉल के बीच में हुआ. मैंने विस्फोट की तीन आवाजें सुनीं. मैं पीछे की तरफ था. वहां बहुत धुआं था. मैंने सुना की एक महिला की मौत भी हो गई है.' इस बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है एर्नाकुलम के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.
केरल के मंत्री का बयान
एर्नाकुलम में हुई धमाके कई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के उद्योग मंत्री और कलामासेरी से विधायक पी राजीव ने कहा, 'मैंने सभी अधिकारियों से बात की है. सभी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हम अभी तक कारण की पहचान नहीं कर पाए हैं.जांच पूरी हो जाने दीजिए. अभी किसी को भी घटनास्थल के पास जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'
क्या हैं यहोवा के साक्षी?
आपको बता दें कि यहोवा के साक्षी (Jehovah's Witnesses) ईसाई धर्म का एक संप्रदाय है जिसकी धार्मिक मान्यताएं मुख्यधारा ईसाईयत से अलग होती हैं. वैश्विक स्तर पर इसके कई कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते हैं. यहोवा के साक्षियों के सिद्धांत उनके शासी निकाय द्वारा तय होते हैं. आपको बता दें कि कलामासेरी में जिस जगह यहोवा के साक्षियों की सभा में यह धमाका हुआ, वहां तीन दिवसीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button