वनवेब उपग्रह सेवा अगले महीने से देश के सभी हिस्सों से जुड़ने को तैयार : सुनील मित्तल

वनवेब उपग्रह सेवा अगले महीने से देश के सभी हिस्सों से जुड़ने को तैयार : सुनील मित्तल
नई दिल्ली,
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने शुक्रवार को कहा कि वनवेब उपग्रह संचार सेवा अगले महीने से देश के सभी हिस्सों से जुड़ने को तैयार है। 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' 2023 के उद्घाटन सत्र में मित्तल ने कहा 5जी सेवाएं पिछले साल शुरू की गई थीं और एयरटेल ने अब तक 20,000 गांवों के साथ 5,000 कस्बों तथा शहरों में इसके विस्तार के साथ पूरे देश में पहुंच स्थापित कर ली है।
उन्होंने कहा कि एयरटेल, 'यूनिवर्सल सर्विसेज ऑब्लिगेशन फंड' के जरिए ग्रामीण तथा दूरदराज के इलाकों को जोड़ रहा है। अब देश के सभी हिस्सों को जोड़ने के लिए उपग्रह प्रौद्योगिकी उपलब्ध है। मित्तल ने कहा, ‘‘वनवेब देश की सेवा करने को तैयार है। हर एक शख्स देश में कहीं भी, दूरदराज हिस्सों में या दुर्गम क्षेत्रों में, जहां भी वे हैं अगले महीने से इससे जुड़ सकते हैं।'' वनवेब का अब यूटेलसैट के साथ विलय हो गया है और लंदन में अपने परिचालन केंद्र के साथ व्यावसायिक रूप से यूटेलसैट वनवेब के रूप में काम करेगी। भारती एंटरप्राइजेज 21.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ विलय की गई इकाई की सबसे बड़ी शेयरधारक है।
वीआईएल 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगी: बिड़ला
नई दिल्ली
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) आने वाली तिमाहियों में 5जी नेटवर्क शुरू करने और 4जी सेवाओं का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगी।
संकटग्रस्त वीआईएल के शेयरधारकों में से एक आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष बिड़ला ने यहां 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' के उद्घाटन सत्र में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाली तिमाहियों में वोडाफोन आइडिया 5जी नेटवर्क शुरू करने और पूरे देश में 4जी सेवाओं का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश शुरू करेगा। इसके अलावा कंपनी महत्वपूर्ण तथा उभरते क्षेत्रों में एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें ओपन आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) भी शामिल है।''
बिड़ला ने कहा कि यह प्रयास नवोन्वेषी भारतीय कंपनियों को वैश्विक बाजारों के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों डिजाइन तैयार करने में सक्षम बनाएगा। बिड़ला ने कहा, ‘‘भारत का डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र अभूतपूर्व वृद्धि की कगार पर खड़ा है।'' 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' का समापन 29 अक्टूबर को होगा।
जियो ने 5जी सेवाओं का सबसे तेजी से विस्तार किया: आकाश अंबानी
नई दिल्ली
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो ने दुनिया भर की तुलना में सबसे तेजी से 5जी सेवाओं का विस्तार किया और हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व भारत और भारतीयों को एक साथ लाया और पूरे देश को प्रेरित किया है।
अंबानी ने कहा, ‘‘हम आपसे वादा करते हैं कि प्रौद्योगिकी की शक्ति के जरिए हम एकता की एक डिजिटल प्रतिमा का निर्माण करेंगे।'' यहां 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि जियो ने भारत के सभी 22 सर्किल में 10 लाख से अधिक 5जी सेल स्थापित किए हैं। अंबानी ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है देश की कुल 5जी क्षमता में केवल जियो का 85 प्रतिशत योगदान है… और दुनिया में सबसे तेज 5जी इंटरनेट स्पीड प्रदान करने वालों में से एक है।''
अंबानी ने वादा किया कि प्रौद्योगिकी की शक्ति का इस्तेमाल ''एकता की डिजिटल प्रतिमा बनाने'' के लिए किया जाएगा और यह आकांक्षा तथा उपलब्धि में सर्वश्रेष्ठ होगी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी और संपर्क की शक्ति के जरिए हम अपनी प्यारी मातृभूमि भारत को सबसे समृद्ध, प्रौद्योगिकी के रूप में सबसे उन्नत, सबसे समावेशी बनाने के सपने के साथ 1.4 अरब भारतीयों को एकजुट व प्रेरित करेंगे…''