खेल

साउथ अफ्रीका से हार पर फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी,देखते रह गया पाकिस्तानी फैंस

 चेन्नई

क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी है. अब पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से हरा दिया है. 27 अक्टूबर (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 47.2 ओवर में हासिल कर लिया. केशव महाराज ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका लगाकर टीम को यह जीत दिलाई. वैसे साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे, जिन्होंने सात चौके और एक सिक्स की मदद से 93 गेंद पर 91 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही. इस जीत के साथ ही अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. भारत-साउथ अफ्रीका दोनों के ही 10-10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट-रनरेट के चलते अफ्रीका टॉप पर आ गया है. हालांकि भारत से साउथ अफ्रीका ने एक मुकाबला ज्यादा खेला है. भारत अब दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है.

 

टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने तेज शुरुआत दिलाई. डिकॉक ने पांच चौके की मदद से 24 और बावुमा ने 28 (चार चौके, एक सिक्स) रन बनाए. बावुमा के आउट होने के बाद मार्करम ने मोर्चा संभाला. मार्करम ने पहले रस्सी वैन डर डुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. फिर उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली.

साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 250 रन था और वह आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने तीन विकेट चटकाकर मुकाबले को रोचक बना दिया. आखिरी विकेट के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 11 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका को रोमांचक जीत दिलाई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में आए उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ ने दो-दो सफलता हासिल की.

साउथ अफ्रीका की पारी की हाइलाइट्स: (271/9, 47.2 ओवर्स)
पहला विकेट: क्विंटन डिकॉक (24) आउट शाहीन आफरीदी, 34/1
दूसरा विकेट: टेम्बा बावुमा (28) आउट मोहम्मद वसीम जूनियर, 67/2
तीसरा विकेट: रस्सी वैन डर डुसेन (21) आउट उसामा मीर, 121/3
चौथा विकेट: हेनरिक क्लासेन (12) आउट मोहम्मद वसीम जूनियर, 136/4
पांचवां विकेट: डेविड मिलर (29) आउट शाहीन आफरीदी, 206/5
छठा विकेट: मार्को जानसेन (20) आउट हारिस रऊफ, 235/6
सातवां विकेट: एडेन मार्करम (91) आउट उसामा मीर, 250/7
आठवां विकेट: गेराल्ड कोएत्जी (10) आउट शाहीन आफरीदी, 250/8
नौवां विकेट: लुंगी एनगिडी (4) आउट हारिस रऊफ, 260/9

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही और उसने शुरुआती पावरप्ले में ही 2 विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान के ओपनर्स इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक तेज गेंदबाज मार्को जानसेन का शिकार बने. इसके बाद कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मिलकर पारी को संभाला. रिजवान और बाबर के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की पार्टनरशिप हुई.

बाबर ने फिर इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर 43 रनों की साझेदारी की. बाबर और इफ्तिखार दोनों को ही चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेजा. बाबर ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 65 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं इफ्तिखार ने 21 (1 चौका, 1 सिक्स) और रिजवान ने 31 रन (4 चौका, 1 सिक्स) बनाए.इसके बाद शादाब खान और सऊद शकील ने छठे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचाया.

शादाब ने तीन चौके और दो सिक्स की मदद से सिर्फ 36 गेंदों पर 43 रन बनाए. शकील ने 100 की स्ट्राइक-रेट से 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. नतीजतन पूरी टीम 46.4 ओवर्स में 270 रन पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि मार्को जानसेन ने तीन विकेट लिए. गेराल्ड कोएत्जी को दो और लुंगी एनगिडी को एक विकेट हासिल हुआ.

पाकिस्तान की पारी की हाइलाइट्स: (270/10, 46.4 ओवर्स)
पहला विकेट: अब्दुल्ला शफीक (9) आउट मार्को जानसेन, 20/1
दूसरा विकेट: इमाम उल हक (12) आउट मार्को जानसेन, 38/2
तीसरा विकेट: मोहम्मद रिजवान (31) आउट गेराल्ड कोएत्जी, 86/3
चौथा विकेट: इफ्तिखार अहमद (21) आउट तबरेज शम्सी, 129/4
पांचवां विकेट: बाबर आजम (50) आउट तबरेज शम्सी, 141/5
छठा विकेट: शादाब खान (43) आउट गेराल्ड कोएत्जी, 225/6
सातवां विकेट: सऊद शकील (52) आउट तबरेज शम्सी, 240/7
आठवां विकेट: शाहीन आफरीदी (2) आउट तबरेज शम्सी, 259/8
नौवां विकेट: मोहम्मद नवाज (24) आउट मार्को जानसेन, 268/9
दसवां विकेट: मोहम्मद वसीम जूनियर (7) आउट लुंगी एनिगडी, 270/10

इस मैच के ल‍िए दक्ष‍िण अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव किए गए थे. कप्तान टेम्बा बावुमा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी वापस आ गए. वहीं रीजा हेंड्रिक्स, कग‍िसो रबाडा और लिजाद विलियम्स को टीम से बाहर किया गया. दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी दो बदलाव किए गए. हसन अली और उसामा मीर की जगह क्रमश: मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज की एंट्री हुई.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button