ग्वालियरमध्य प्रदेश
पीएम मोदी के स्वागत के लिए सजा ग्वालियर, सिंधिया स्कूल में आने वाले पहले प्रधानमंत्री
ग्वालियर
नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। 19 दिन के भीतर यह उनकी दूसरी ग्वालियर यात्रा है। पीएम मोदी सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह पहला ऐसा मौका है जब पद पर रहते हुए कोई प्रधानमंत्री सिंधिया स्कूल आ रहे हैं।
पीएम मोदी कल शाम 4.30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग डेढ़ घंटा ग्वालियर में रुकने वाले हैं। ग्वालियर किले पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह, सांसद विवेक शेजवालकर और सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे।