भोपालमध्य प्रदेश
ग्वालियर में बिजली के दो नये जोन गठित
भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि ग्वालियर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 2 नये जोन गठित किये गए हैं। सिटी डिवीजन साउथ ग्वालियर में न्यू बटालियन जोन और सिटी डिवीजन ईस्ट ग्वालियर में न्यू महलगांव जोन गठित किये गये हैं।
न्यू बटालियन जोन कम्पू, सिकंदर कम्पू और गोल पहाड़ियाँ जोन को विभाजित कर तथा न्यू महलगाँव जोन सिटी सेंटर एवं थाटीपुर जोन को विभाजित कर गठित किया गया है। ग्वालियर रीजन में उपलब्ध मेनपावर से ही अनुपातिक रूप से नवगठित जोन में पदस्थापना कर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश चीफ जनरल मेनेजर ग्वालियर को दिये गये हैं।