भोपालमध्य प्रदेश

Veg and Non-veg साथ बनाने वाले होटल में न खाएं खाना – IAS शोभित

 भोपाल.
मध्यप्रदेश के आईएएस शोभित जैन ने मध्यप्रदेश में राज्य, संभाग और जिला स्तर पर पूर्णत: गैर राजनैतिक त्रिस्तरीय शाकाहारी संघ के गठन करने का सुझाव दिया है। उन्होंने शाकाहारियों से यह अनुरोध भी किया है कि केवल शाकाहारी रेस्टोरेंट, भोजनालय या होटल में ही भोजन करे, किसी भी मांसाहारी रेस्टोरेंट्स आदि में भोजन ना करे जब तक की उनमें पृथक-पृथक किचन ना हो।

शोभित जैन का कहना है कि ऐसे भोजनालय, रेस्टोरेंट और होटल जहां शाकाहारी और मांसाहारी भोजन साथ-साथ मिलता है और एक ही किचन में दोनों तरह की खाद्य सामग्री बनती है वहां पूर्ण संभावना होती है मांस किसी न किसी प्रकार से शाकाहारी भोजन में मिक्स हो जाता है। किसी भी मांसाहारी रेस्टोरेंट में भोजन न करे जब तक कि उनमें अलग-अलग किचन न हो। लोग क्या कहेंगे इसकी परवाह न करें।

शोभित जैन का कहना है कि ऐसे बहुत से उदाहरण है जिनमें शाकाहारियों को मांसाहारी भोजन अंशत: या पूर्णत: परोसे जाने पर कोई कार्यवाही नही हुई केवल सारी बोलकर काम चला लिया गया। वर्तमान में शाकाहारी लोगों का कोई संगठन एक्टिव नहीं दिखता जो इस तरह के कदम उठा सके।

उन्होंनें मध्यप्रदेश में राज्य, संभाग और जिला स्तर पर पूर्णत: गैर राजनैतिक त्रिस्तरीय शाकाहारी संघ के गठन करने का सुझाव दिया है। इसमें ऐसे लोग प्रतिनिधित्व करेंगे जो किसी भी पार्टी या राजनैतिक दल से न जुड़े हो। यह संघ शाकाहार का प्रचार करेगा और ऐसे रेस्टोरेंट जो अपने को शाकाहारी लिखते है और मांसाहार भी बेचते है उन पर कार्रवाई हेतु आवश्यक कदम उठाएगा। लोगों को जानबूझकर मांसाहार परोसने पर कार्यवाही न होने पर उन्हें आवश्यक सलाह देगा और उनकी मदद करेगा।

मांसाहारी उत्पादों पर शाकाहारी होने का हरा चिन्ह होने पर फूड सेफ्टी स्टेंडर्ड अ‍ॅथारिटी आॅफ इंडिया में शिकायत कर आवश्यक सुधार कराएगा। ऐसे पैकेज्ड फूड आइयटम जिनमें चिन्ह हरा अर्थात शाकाहारी का होता है परन्तु उनमें डाले गए फूड स्टेबलाइजर और अन्य एडिटिव मांसाहारी होते है। जिनकी जानकारी शाकाहारी व्यक्ति को नहीं होती। शाकाहार संघ इस संबंध में शाकाहारी समाज को जानकारी देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button