देश

भारत को खाने के तेल में भी होना होगा आत्मनिर्भर, बंद करना होगा आयात : नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में इंडियन कोऑपरेटिव कांग्रेस (Indian Cooperative Congress) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से खाने के तेल के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत गेहूं और चावल के मामले में आत्मनिर्भर है, लेकिन यह काफी नहीं है। हमें दाल और खाने के तेल का आयात भी बंद करना होगा।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमारा देश, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। मैंने लाल किले से कहा है कि हमारे हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सबका प्रयास आवश्यक है। सहकार की स्पिरिट भी यही है। हमने पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट दिया। आज को-ऑपरेटिव्स को वैसी ही सुविधाएं और प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है जैसा कॉरपोरेट सेक्टर को मिलता है। सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए उनके टैक्स की दरों को भी कम किया गया है। सहकारिता क्षेत्र से जुड़े जो मुद्दे वर्षों से लंबित थे, उन्हें तेज गति से सुलझाया जा रहा है। हमारी सरकार ने सहकारी बैंकों को भी मजबूती दी है।"

करोड़ों किसानों को मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां भी गिनाई और बताया कि उन्होंने किसानों की भलाई के लिए कितना काम किया है। पीएम ने कहा, "2014 से पहले सरकारी योजनाओं के लाभ से देश के छोटे और मझोले किसान वंचित रहते थे। पिछले 9 वर्षों में स्थिति बदली है। आज करोड़ों छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है। कोई बिचौलिया और फर्जी लाभार्थी नहीं है। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया है। गन्ना किसानों के लिए भी उचित और लाभकारी मूल्य अब रिकॉर्ड 315 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।"

भारत के किसानों को मिल रहा सस्ता उर्वरक

नरेंद्र मोदी ने कहा, "दुनिया में उर्वरक की कीमत लगातार बढ़ रही है। इसके बाद भी हमने देश के किसानों को सस्ता उर्वरक देने की गारंटी पर काम किया है। सरकार ने तय किया है कि उर्वरक के दाम बढ़ने का बोझ किसानों पर नहीं पड़े। आज भारत में किसानों को यूरिया का एक बैग 270 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा है। यह बांग्लादेश में 720 रुपए, पाकिस्तान में 800 रुपए, चीन में 2100 रुपए और अमेरिका में तीन हजार रुपए में मिल रहा है।

सरकार और सहकार मिलकर बनाएंगे विकसित भारत

प्रधानमंत्री ने कहा, "सरकार और सहकार मिलकर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को डबल मजबूती देंगे। भारत गेहूं और धान जैसे अनाज के मामले में आत्मनिर्भर है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। हमें दाल और तेल के आयात को भी रोकना होगा। विदेश से खाने के तेल का आयात नहीं करना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने मिशन पाम ऑयल शुरू किया है। इसके तहत तिलहन की फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश की कॉपरेटिव संस्थाएं इस मिशन की बागडोर थाम लेंगी तो देखिएगा कितनी जल्दी हम खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे।"

छोटे किसानों को बड़ी ताकत देंगे किसान उत्पादक संघ

नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते वर्षों में हमने किसान उत्पादक संघों ( FPOs) के निर्माण पर भी विशेष बल दिया है। FPO छोटे किसानों को बड़ी ताकत देने वाले हैं। ये छोटे किसानों को मार्केट में बड़ी फोर्स बनाने के माध्यम हैं। आज कैमिकल मुक्त और नैचुरल फार्मिंग सरकार की प्राथमिकता है। हाल में ही एक बहुत बड़ी योजना पीएम-प्रणाम को स्वीकृति दी गई है। लक्ष्य ये कि ज्यादा से ज्यादा किसान कैमिकल मुक्त खेती अपनाएं। हमें पर ड्रॉप मोर क्रॉप का तरीका अपनाना है। ज्यादा पानी, ज्यादा फसल की गारंटी नहीं है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button